Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर बीआइटी मेसरा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. राष्ट्रपति 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा के जीपी बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित प्लेटिनम जुबली इयर सेलेब्रेशन में शामिल होंगी.
शुक्रवार को रांची डीसी ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर बैठक करते हुए सुरक्षा के सभी मानक पहलुओं एवं पूरी व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि कार्यक्रम के दौरान सारी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य सम्बंधित सभी तैयारी ससमय पूरा करें.
इसे भी पढ़ें –केंद्रीय वित्त मंत्री और कोयला मंत्री से मिले झारखंड के फाइनांश मिनिस्टर, मांगा 1.36 लाख करोड़ बकाया
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सारी आवश्यक तैयारी में लगा हुआ है. सारी सुरक्षा के मानक पर कार्य करते हुए सारे आवश्यक तैयारी कर रहा है. जिसमें रुट प्लान, ट्रैफिक प्लान, मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्रों की बैरिकेडिंग व तमाम सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाहनों की चेकिंग एवं अन्य सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
ये रहे मौजूद
इस दौरान वाइस चांसलर बीआईटी मेसरा रांची, डॉ. इंद्रनिल मन्ना, डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक शहर रांची, राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रांची, रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था रांची, राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता रांची, डॉ. सुदेश कुमार, अंचल अधिकारी कांके, रजिस्टार बीआईटी मेसरा रांची, डॉ. सुदीप दास एवं भवन निर्माण, पेय जल विभाग, रांची नगर निगम, पथ निर्माण विभाग एवं सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –CM हेमंत व कल्पना की 19वीं सालगिरह, कल्पना के राजनीति में आते ही बदल गई सियासी फिजा