Search

डीसी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, 7-8 अप्रैल को टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश

Palamu : भारत में कोरोना महामारी व्यापक रुप ले रहा है. झारखंड में भी हर दिन कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. पलामू में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी को लेकर">https://palamu.nic.in/hi/whoswho/%E0%A4%86%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE-1/">

पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, अस्पताल अधीक्षक डॉ केएन सिंह एवं डीपीएम दीपक मौजूद थे. इसे भी पढ़े :जानें">https://english.lagatar.in/learn-where-700-km-long-four-lane-road-will-be-built-in-jharkhand-with-one-lakh-crore/46060/">जानें

एक लाख करोड़ से झारखंड में कहां बनेगी 700 किमी लंबी फोर लेन सड़क

7 और 8 अप्रैल को वैक्सीनेशन अभियान चलाने का दिया निर्देश

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डीसी ने पूरे जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव व्यापक रूप से चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को पहले जैसे ही मेदनीनगर निगम अंतर्गत चिहिंत कुल 16 स्थानों पर 7 और 8 अप्रैल को वैक्सीनेशन अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावे जिला के अन्य 85 पंचायतों में भी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

 बेड की व्यवस्था और साफ-सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

डीसी ने वहां मौजूद अधिकारियों को बेड की व्यवस्था, साफ-सफाई के संबंध में दिशा-निर्देश दिया. डीसी ने कोविड केयर सेंटर के शौचालय की समुचित व्यवस्था का भी जायजा लिया. उपायुक्त ने जगह-जगह पर कोरोना  गाइडलाइंस के पोस्टर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़े :म्यांमार">https://english.lagatar.in/myanmar-beauty-queens-emotional-appeal-why-no-one-speaks-on-military-vandalism/46071/">म्यांमार

: ब्यूटी क्वीन की भावुक अपील, सैन्य बर्बरता पर कोई कुछ बोलता क्यों नहीं?

ऑक्सीजन युक्त बेड को बढ़ाने का दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कोरोना के मरीज़ों के इलाज हेतु 100 बेड तैयार रखा गया है. वहीं 23 वेंटिलेटर ही केवल काम कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान डीसी ने ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया.

G.N.M कॉलेज में भर्ती संक्रमित मरीजों का जाना हाल

उपायुक्त निरीक्षण के दौरान G.N.M  कॉलेज परिसर के आइसोलेशन वार्ड पहुंचे. उपायुक्त ने वहां मौजूद अटेंडेंट से संक्रमित मरीज का हालचाल पूछा. साथ ही वहां दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक को कोविड केयर सेंटर के सभी कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़े :कोरोना">https://english.lagatar.in/understand-coronas-growing-transition-from-the-photographs-the-officers-teaching-social-distancing-are-themselves-violating/46053/">कोरोना

के बढ़ते संक्रमण को तस्वीरों से समझिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद कर रहे हैं उल्लंघन

कंट्रोल रूम में बैठक कर वैक्सीनशन की समीक्षा की

डीसी ने निरीक्षण के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में बैठक की. उपायुक्त ने जिले में वैक्सीनेशन से जुड़ी बातों की समीक्षा की. जिले में कितने लोगों को वैक्सीन दी गयी और  कितना वैक्सीन उपलब्ध है इसकी जानकारी ली. डीसी ने लगातार वैक्सीनशन की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. https://english.lagatar.in/fpi-invests-2-74-lakh-crore-in-indian-stock-market-in-fy-2020-21/46047/

https://english.lagatar.in/minor-protests-marriage-childline-rescues/46052/

https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-french-medias-claim-of-being-a-middleman-in-the-rafale-deal-no-one-can-escape-it/46036/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp