Search

रांची में प्रमुख जलस्रोतों से हटेगा अतिक्रमण, डीसी ने सीओ को दिये निर्देश

Ranchi : रांची के जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रांची">https://en.wikipedia.org/wiki/Ranchi">रांची

डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये. इस बार डीसी ने बिना देरी किये संबंधित अंचलाधिकारियों को पत्र के जरिये नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.

महत्वपूर्ण नदियों और तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा

अवसर पर डीसी ने रांची के सभी महत्वपूर्ण जलस्रोतों, जिसमें हिनू नदी, हरमू नदी, बड़ा तालाब, कांके डैम, हटिया डैम, गेतलसूद डैम आदि के क्षेत्र शामिल हैं. डीसी ने इन इलाकों में किए जा रहे अवैध निर्माण तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और अतिक्रमित भूमि को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विभिन्न अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है. उन्होंने अरगोड़ा, रांची सदर, हेहल, नगड़ी, ओरमांझी, अनगड़ा अंचलाधिकारियों को मामले में सख्त निर्देश दिए हैं.

इससे पहले भी सीओ को दिए गए थे निर्देश

ज्ञात हो कि इससे पहले भी डीसी ने इन जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया था. भूमि अतिक्रमण वाद में सीओ ही सक्षम प्राधिकार भी हैं.

अवैध निर्माण नहीं रोकने पर सीओ होंगे जवाबदेह

डीसी ने सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जलस्रोतों में किसी भी प्रकार के किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे यथाशीघ्र हटाने की कार्रवाई करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी नया निर्माण कार्य नहीं हो. जलस्रोतों में नया निर्माण कार्य होने या अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर संबंधित अंचलाधिकारी पर इसकी जवाबदेही होगी. https://lagatar.in/rail-police-caught-a-smuggler-with-eight-kilos-of-cannabis/42727/

https://lagatar.in/coronaupdate-three-deaths-due-to-corona-in-jharkhand-active-case-increased-to-1402-with-308-new-patients/42755/

https://lagatar.in/cm-instructs-to-process-the-tender-of-nh-under-dpr-stage-in-six-months/42767/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp