Hussainabad (Palamu) : पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रिष्मा रमेशन ने दुर्गा पूजा को लेकर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. डीसी-एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के कर्पूरी मैदान दुर्गा पूजा पंडाल, जपला स्टेशन, हुसैनाबाद शहर स्थित महावीर जी भवन से मुख्य बाजार गांधी चौक होते हुए इमामबाड़ा तक पैदल मार्च कर निरीक्षण किया.
डीसी-एसपी ने हैदरनगर देवी धाम का भी निरीक्षण किया. देवीधाम कमिटी ने शौचालय निर्माण व तालाब के सुंदरीकारण की जरुरत बताई. डीसी ने कहा कि निर्माणाधीन शौचालय का कार्य जल्द पूरा करा दिया जायेगा. तालाब समेत अन्य समस्याओं के लिए दुर्गा पूजा के बाद कमिटी के पदाधिकारियों को मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर संभव व्यवस्था की जाएगी. निरीक्षण के दौरान डीडीसी रवि आंनद, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी जगन्नाथ धान, महिला थाना प्रभारी सुरबाला भृगराज समेत पुलिस बल उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : माउंट एग्माउंट स्कूल के 6 छात्र लोटवा डैम में डूबे, पांच शव बरामद
Leave a Reply