Bokaro : बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए बोकारो शहर व जिले के ग्रामीण इलाकों में विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों, झांकी, जुलूस का भी मुआयना किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने चास व बेरमो अनुमंडल क्षेत्र का दौरा किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी पुनम मिंज, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहे. पदाधिकारियों की टीम ने दुंदीबाग, पुलिस लाइन, रीतुडीह, सिवनडीह, सिजुआ, बालीडीह, करहरीया,जैनामोड़, तुपकाडीह,चास, जोधाडीह मोड़ एवं चंदनकियारी आदि क्षेत्रों प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से को ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वाहन करने को कहा. मौके पर चास प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
डीसी व एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
Bokaro : बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया. सुबह दस बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ नई मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे. डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी प्रियदर्शी आलोक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी प्राप्त की.साथ ही मतदाता सूची के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धनवार के मंदिरों में विशेष अनुष्ठान
Leave a Reply