गैरमजरूआ भूमि पर किसी भी तरह का अवैध खनन, ईट भट्टों का संचालन न हो : चंदन कुमार
Ramgarh : डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई. डीसी के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद डीसी ने विगत एक माह में अवैध खनन अथवा परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली. अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित करने को लेकर बैठक के दौरान डीसी ने सीसीएल सहित अन्य एजेंसियों के महाप्रबंधकों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर अच्छी तरह से बंद कराने के निर्देश दिये.
बैठक के दौरान डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को वन भूमि एवं गैरमजरूआ सहित अन्य सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध खनन, ईट भट्टों का संचालन न होने देना सुनिश्चित करने को कहा. इसके साथ ही डीसी ने वर्तमान में गैरमजरूआ सहित अन्य सरकारी जमीनों पर चल रही अवैध गतिविधियों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.
बैठक के दौरान डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में संचालित कारखाने में 24×7 सीसीटीवी कैमरों का चलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. वहीं डीसी ने औचक रूप से कारखानों की जांच कर किसी प्रकार की अवैध गतिविधि के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा.
बैठक के दौरान डीसी ने अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही बिजली पर रोक को लेकर स्थलों को चिन्हित कर अवैध रूप में इस्तेमाल किए जा रहे विद्युत ट्रांसफॉर्मरों को हटाने , जिले में वर्तमान में संचालित चेक नाकों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, रेलवे/निजी साइडिंग पर विशेष ध्यान देने एवं किसी भी तरह का अवैध परिवहन अथवा गतिविधि संचालित नहीं होने देने का निर्देश दिया.
डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
दो पहिया वाहनों में पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य : दिवाकर प्रसाद द्विवेदी
गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान बाइक चालकों के हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, फिटनेस, टैक्स, लाइसेंस की जांच की गई. ट्रिपल राइड आदि की भी जांच की गई एवं त्रुटि पाए जाने वाले करीब 10 बाइक चालकों से 15000 रुपये का चालान वसूला गया. मौके पर मौजूद सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित बुकलेट बांटकर लोगों को जागरूक भी किया गया. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत गई.
मौके पर श्री द्विवेदी ने बताया कि बाइक एक्सीडेंट होने पर चालक के साथ-साथ पीछे बैठे सवारी को भी चोट लगती है. इसलिए चालक एवं सवारी दोनों को हेलमेट पहनना एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी हालत में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को दो पहिया वाहन ना चलाने दें. उन्होंने बताया कि जिलेभर में दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा.
विश्व शांति दिवस पर श्री अग्रसेन स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम
अशांति से विकास का मार्ग अवरुद्ध होता है : विवेक प्रधान
श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गुरुवार को विश्व शांति दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य विवेक प्रधान ने की. इस अवसर पर विश्व शांति दिवस को मनाने के पीछे के उद्देश्य पर चर्चा की गई.
प्राचार्य श्री प्रधान ने कहा कि शांति प्रत्येक मनुष्य की मूल आवश्यकता है. मनुष्य को अपने जीवन में इसे अपनाना चाहिए. जब लोगों के हृदय में शांति होगी, तभी इस संसार में शांति स्थापित हो पाएगी. शांति के बिना कोई भी कार्य सुचारू रूप से हो पाना संभव नहीं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि समाज में लोगों के बीच शांति स्थापित करने का प्रयास करें और शांति के प्रति लोगों को जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि हमारा समाज सदियों से रंगभेद, जाति, संप्रदाय, भाषा, धर्म, क्षेत्रवाद से जकड़ा हुआ है. जिसके कारण परिवार, राज्य, देश और विदेश स्तर पर मतभेद और वैमनस्यता उत्पन्न होने से अशांति फैलती है. इससे सबका विकास अवरुद्ध होता है. कार्यक्रम में विजय राणा, नदीम अहमद, अंकित विश्वकर्मा, अरविंद दुबे, एचके सिंह, बसंत कुमार, नीलू श्रीवास्तव, प्रोन्नति मुखर्जी, उषा कुमारी, ज्योति कुमारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
छावनी परिषद की बैठक में विधायक सुनीता चौधरी के शामिल होने पर धनंजय कुमार पुटूस ने जताई आपत्ति
छावनी अधिनियम 2006 के नियमों की अवहेलना कर विधायक छावनी परिषद रामगढ़ की बैठक में शामिल हो रही हैं. छावनी अधिनियम में यह स्पष्ट है कि जब छावनी परिषद का पूर्ण बोर्ड होगा तो सांसद व विधायक बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. ये बैठक में भाग लेंगे, लेकिन इन्हें बैठक में मत विभाजन होने, मत देने का अधिकार प्राप्त नहीं होगा.
लेकिन तदर्थ बोर्ड में सिर्फ अध्यक्ष, सीइओ व एक असैनिक नामित सदस्य ही होंगे. उक्त बातें रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने पत्रकारों से कही. तदर्थ बोर्ड में विशेष आमंत्रित सदस्य का कोई जिक्र छावनी अधिनियम 2006 में नहीं है, लेकिन देखा जा रहा है कि लगातार विधायक सुनीता चौधरी बैठक में शामिल हो रही हैं. इससे पूर्व भी ममता देवी तदर्थ बोर्ड की बैठक में शामिल होती रही हैं.
यह छावनी अधिनियम 2006 का उल्लंघन हैं. विधायक कैसे बैठक में शामिल हो रही हैं यह जांच का विषय है. श्री पुटूस ने कहा कि वे इस मामले को लेकर शीघ्र ही प्रधान निदेशक लखनऊ कमांड व महानिदेशक रक्षा संपदा नई दिल्ली को पत्र लिखेंगे. साथ ही 20 सितंबर को हुए छावनी परिषद की बैठक पर भी सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि 20 सितंबर की बैठक में कोई भी असैनिक सदस्य शामिल नहीं था. यह गलत है. बगैर जनता के प्रतिनिधि के बैठक वैध नहीं हो सकती है. नामित सदस्य कीर्ति गौरव जेल में हैं, उनकी जगह दूसरे असैनिक सदस्य को नामित कर बैठक होनी चाहिए. धनंजय कुमार पुटूस ने कहा के वे इस मामले को लेकर भी रक्षा संपदा के उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर जानकारी देंगे.
दर्जनों राशन कार्डधारियों के कार्ड में लिंक किया गया आधार नंबर
बलकुदरा पंचायत के पंचायत भवन में गुरुवार को शिविर के माध्यम से राशन कार्डधारियों का कार्ड में आधार लिंक कराया गया. आधार लिंक को लेकर पंचायत के मुखिया विजय मुंडा, पंचायत समिति राजू कुमार मुंडा, पंचायत सचिव संगीता कुमारी के नेतृत्व में सभी डीलरों के साथ शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जो कार्डधारी का राशन कार्ड में आधार लिंक नहीं था, आधार लिंक किया गया. साथ ही जिनके परिवार में कोई सदस्य की मृत्यु हो गई है, उसका राशन कार्ड से नाम हटाने को लेकर सभी लाभुकों को जनकारी दी गई, ताकि गरीब परिवार में छूटे लाभुक को राशन कार्ड से जोड़ा जा सके. कार्डधारियों ने डीलरों की शिकायत भी की. कहा गया कि अगस्त माह में चावल नहीं दिया गया है और सितंबर माह में कटौती करके अनाज दिया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा डीलरों के प्रति विरोध करता देख पंचायत के मुखिया विजय मुंडा ने कार्डधारियों की बातें सुनी. साथ ही मुखिया श्री मुंडा ने सबों का भरोसा दिलाया कि हर हाल में आपकी समस्याओं का समाधान होगा. आपकी मांगे जायज है. राशन पूरा मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं मिलना डीलरों की मनमानी को दर्शाता है. जिसे बर्दाश्त किया नहीं जायेगा. डीलरों के प्रति विरोध करने वाले में नारायण साव, सुरेश यादव, देवंती देवी, सुशीला देवी, रमेश मुंडा, राजेश मुंडा, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, फुलो देवी, सुषमा देवी, संदीप मुंडा, प्रेम मुंडा, विनोद यादव सहित कई कार्डधारी शामिल हैं.
प्रखंड स्तरीय सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन
रामगढ़ में प्रखंड स्तरीय सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन गुरुवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में की गई. जिसमें रामगढ़ प्रखंड के सभी 10 गांव के ग्राम स्तरीय गठित सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया. चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, जलेश्वरी देवी, कंचन देवी, मनोहर कुमार, अमित बेदिया.
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में धीरज कुमार, धर्मनाथ मुंडा, सुनील करमाली, अनिल करमाली और सचिव पद के प्रत्याशी के रूप में सनोज कुमार महतो, सुनील कुमार बेदिया, महेंद्र कुमार, संदीप करमाली, तेजू कुमार बेदिया ने अपना नामांकन किया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार को सबसे ज्यादा 8 मत मिले. उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार को सबसे ज्यादा 9 मत मिले. वहीं सचिव पद के लिए महेंद्र कुमार को सबसे ज्यादा 9 मत मिले. इस चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी, रामगढ़ मारकस हेमरोम, प्रखंड कार्यालय से विनीता कुमारी एवं सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : घंटे भर की बारिश से ही रांची के गली-मुहल्ले हुए जलमग्न
[wpse_comments_template]