Search

कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान DDC ने लोगों से की टीका लेने की अपील

Palamu: कोविड टीकाकरण का विशेष अभियान शनिवार से ही शुरू हो गया, जो रविवार को भी जारी रहा. बता दें कि जिले के कई पंचायतों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न प्रखंडों में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान का डीडीसी शेखर जमुआर ने निरीक्षण किया. देखें वीडियो-     

बिश्रामपुर पहुंचे डीडीसी

कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान डीडीसी पड़वा, पांडु और बिश्रामपुर प्रखंड के कई पंचायत पहुंचकर टीकाकरण स्थल पर गये. उन्होंने केंद्र पर मौजूद आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं से 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने उनलोगों को वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने प्रति केंद्र पर सौ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने की बात कही. इसे भी पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/jpsc-vacancies-for-the-posts-of-veterinarians-candidates-will-be-able-to-apply-from-march-24/40302/">JPSC

ने पशु चिकित्सक के पदों पर निकाली वैकेंसी, 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू

दूरी बनाकर रखें

डीडीसी ने कोविड टीकाकरण अभियान के निरीक्षण के दौरान केंद्र पर मौजूद लोगों से आपस में समाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की. कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने को ज़रूरत नहीं है. यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने सेविका, सहायिका एवं जेएसएलपीएस की दीदियों को टीका लगा चुके लोगों को ऑब्जर्वेशन कक्ष में बैठाने की बात कही. इस दौरान उनके साथ जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ल और स्वास्थ्य के डीपीएम दीपक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  भैंस">https://lagatar.in/people-who-are-consuming-buffalo-milk-have-an-injection-of-antirebies/40310/">भैंस

का दूध पीनेवाले लोग ले रहे एंटी रेबीज का इंजेक्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp