Search

जामुन के पेड़ से लटकी मिली लाश, आत्महत्या की आशंका

Bokaro: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के खुटाडीह में शनिवार को 55 वर्षीय लबोनी महतो की घर से 500 सौ मीटर दूर जामुन के पेड़ से लटकी लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पेड़ से लटके शव को बरामद किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक का नाम लबोनी महतो

परिजनों के अनुसार मृतक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सोने चला गया. शनिवार सुबह वह घर में नही था. जब उसकी तलाश की गयी तो घर से कुछ दूरी पर जामुन के पेड़ से लटका उसका शव मिला. जाकर देखा तो लबोनी महतो पेड़ से फंदा लगाकर लटका हुआ था. फिर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया.

बेटी की शादी करनी थी

लोगों का कहना है कि मृतक का तीन बेटा और दो बेटी है. दूसरी बेटी की शादी के लिए उसने अपने तीनों बेटों से सहायता मांगी थी. सार्थक जवाब नहीं मिलने पर मृतक डिप्रेशन में चला गया. संभवतः इसी डिप्रेशन में उसने आत्महत्या कर लिया. भाई हरेंद्र महतो के लिखित बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Follow us on WhatsApp