Latehar: शहर के झरिया डैम के पास एक पेड़ से एक युवक का लटकता शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त राजा भुइंया, चंडनडीह (30) के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से परेशान था.
इसे भी पढ़ें – पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झामुमो के सभी पद सहित मंत्री और विधायक पद से भी दिया इस्तीफा
Leave a Reply