Saurav Singh
Ranchi : हर्ष फायरिंग लोगों की जान ले रही है. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने की घटनाओं के बावजूद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि शादी-विवाह के मौकों पर बंदूक से गोली फायरिंग करना फैशन-सा हो गया है. कुछ लोग इसे शुभ मानते हैं, तो कुछ शानो-शौकत के लिए ऐसा करते हैं. कई बार वर और वधू पक्ष के बीच फायरिंग करने की प्रतियोगिता भी हो जाती है. ऐसे में कुछ लोग फायरिंग करना शुरू कर देते हैं. उस दौरान संतुलन बिगड़ता है और दूसरे लोगों को गोली लग जाती है. झारखंड में ऐसी कई घटनाएं पिछले कुछ दिनों के अंदर सामने आयी है.
इसे भी पढ़ें – लगातार चार बार रद्द हुआ nucleus Mall वाले विष्णु अग्रवाल की नामकुम जमीन का म्यूटेशन आवेदन
हथियारों का शौक बन रहा लोगों का जान का दुश्मन
एक समय था, जब शादी-विवाह के मौकों पर लोग सुरक्षा को लेकर हथियार लेकर चलते थे. लेकिन अब हथियारों का यह शौक लोगों की जान की दुश्मन बनता जा रहा है.
हाल के दिनों में झारखंड के अलग-अलग जिले में शादी समारोहों के दौरान गोली चलने से लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. गौरतलब है कि शादी समारोह के दौरान गोली चलाने वाले और गोली का शिकार होने वाले लोग आपस में रिश्तेदार होते हैं.
हर्ष फायरिंग पर है सजा का प्रावधान
जानकारी के अनुसार, अगर शादी विवाह के अवसर पर किसी भी हथियार द्वारा हवाई फायर किया जाता है, तो यह भी एक अपराध है. जश्न के मौकों पर आये दिन हर्ष फायरिंग में हादसों की घटनायें होती हैं, ऐसे में अब इसे अपराध की श्रेणी में लाया जा गया है. लापरवाही से शादी-बारात में फायरिंग करने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नये आर्म्स अमेडमेंट बिल में ऐसे अपराध के लिए 2 साल की सजा या एक लाख के जुर्माने का प्रावधान शामिल किया गया है.
धार्मिक आयोजनों, शादी समारोह और सार्वजनिक स्थलों पर फायरिंग को कानूनी तौर पर अपराध माना गया है.
इसे भी पढ़ें – राज्यपाल रविवार को करेंगी झारखंड के पहले सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन, जानें खुबियां
झारखंड में हर्ष फायरिंग के दौरान हुई घटनायें
12 दिसंबर: गुमला में हर्ष फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगने से हड़कंप मच गया था. जिले के सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा गांव में छोटू साहू के घर शादी समारोह में फायरिंग के दौरान बारात में शामिल तीन लोगों को गोली लग गयी थी.
10 दिसंबर: गढ़वा जिले के भवनाथपुर में एक शादी समारोह में गोली चलने से रांची के ठेकेदार अरविंद सिंह की मौत हो गयी थी. फायरिंग की घटना के बाद लोगों ने जख्मीो हालत में अरविंद सिंह को अस्परताल पहुंचाया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद लोग अस्प ताल में शव छोड़कर भाग खड़े हुए थे.
25 नवंबर: धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह राहुल इंटरनेट कैफे परिसर में उदयनाथ पांडेय के बेटे शशिकांत पांडेय के तिलक समारोह में गोली चल गयी थी. घटना में परघाबाद एनबीसीसी कॉलोनी निवासी बिरजू ठाकुर की पत्नी सुधा देवी (45) घायल हो गयी थी.
29 जून: चतरा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महुगांइ गांव में पच्चु पासवान नाम के व्यक्ति की बेटी की शादी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने गोली चला दी थी.
हालांकि युवक ने हवाई फायरिंग की थी. बारात भी पहुंच चुकी थी और समारोह में रिश्तेदार और दोस्त सभी शामिल थे. जिनमें अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था.
इसे भी पढ़ें – एक दिन में सिर्फ 100 लोगों को ही लगेगा टिका, जानें कोरोना वैक्सीन पर क्या है नयी गाइडलाइन