Search

गोमिया में वज्रपात की चपेट में आकर एक शख्स की मौत

शव पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा

Bermo: गोमिया में वज्रपात से अम्बाटांड में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम विनोद यादव है. परिजनों का कहना है कि विनोद अपने घर के पीछे बारी में काम कर रहा था. इसी बीच तेज हवा के साथ बिजली कड़की और वज्रपात हुआ. इससे वह घायल हो गया. जल्द ही उसे स्वांग स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसेभीपढ़ें-  “यास”">https://lagatar.in/ranchi-dc-alerts-departments-to-deal-with-yas-48-hour-backup-ready-in-hospitals/69550/">“यास”

से निपटने के लिए रांची DC ने विभागों को किया अलर्ट, अस्पतालों में 48 घंटे का बैकअप तैयार      

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुआवजा

ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पीएसआई महावीर पंडित और धर्मल मांझी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. इस संबंध में बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि मृतक के परिजनों को दे दिया जाएगा. थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. मृतक को दो बच्चे, पत्नी और बूढ़ी मां है. इस घटना के बाद हजारी पंचायत के निवर्तमान मुखिया चंद्रदीप पासवान और स्वांग दक्षिणी के मुखिया धनंजय सिंह मृतक के आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया. बताया जाता है कि विनोद दूध का कारोबार करता था. वह गाय और भैंस पालता था. वह आसपास के होटलों दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

 [wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें-   30">https://lagatar.in/orissa-gang-executes-robbery-in-ranchi-5-criminals-arrested/68682/">30

लाख चोरी कांड का खुलासा, उड़ीसा का गिरोह रांची में दे रहा चोरी की घटना को अंजाम, 5 गिरफ्तार     

इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर">https://lagatar.in/cyber-criminals-cheated-21-lakhs-in-a-month-in-jamshedpur/70064/">जमशेदपुर

में साइबर अपराधियों ने एक महीने में की 21 लाख की ठगी, 11 लोगों को लगाया चूना      

इसे भी पढ़ें- गोमिया">https://lagatar.in/bdo-inspects-door-to-door-kovid-infection-investigation-in-gomia/69638/">गोमिया

में डोर-टू-डोर कोविड संक्रमण की जांच का बीडीओ ने किया निरीक्षण        

Follow us on WhatsApp