Search

आतंकवादियों, उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक भी की. बता दें कि अंगोला के राष्ट्रपति चार दिवसीय यात्रा के लिए भारत आये हुए हैं. संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. मैं पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला को धन्यवाद देता हूं. श्री मोदी ने इससे पूर्व अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. 38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपति भारत आये हैं. उनकी यात्रा न केवल भारत और अंगोला के बीच संबंधों को एक नयी दिशा देने वाली है, यह भारत-अफ्रीका संबंधों को भी मजबूत करने वाली है. भारत और अंगोला अपने राजनीतिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. जब अंगोला अपनी आजादी के लिए लड़ रहा था, तब भारत उसके साथ खड़ा था. आज हम विभिन्न क्षेत्रों में साझेदार हैं. भारत तेल और गैस के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है. हमने अपने ऊर्जा संबंधों को मजबूत करने का फैसला किया है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अंगोला की सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की रक्षा ऋण सहायता प्रदान करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, आठ अफ्रीकी देशों में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोले गये हैं. हम डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना में 5 अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग कर रहे हैं. हमें किसी भी आपदा में अफ्रीका के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है. भारत और अफ्रीकी संघ प्रगति में भागीदार हैं और वैश्विक दक्षिण के स्तंभ हैं, पीएम ने 1.4 अरब भारतीयों की ओर से अफ्रीकी संघ की अध्यक्षता के लिए अंगोला को शुभकामनाएं दी. कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता मिली. कहा कि भारत और अफ्रीकी देशों ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एक स्वर में आवाज उठाई.. पिछले दशक में अफ्रीकी देशों के साथ हमारे सहयोग में तेजी आयी है. हमारा आपसी व्यापार लगभग 100 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. रक्षा सहयोग और समुद्री सुरक्षा पर प्रगति हुई है. पिछले महीने भारत और अफ्रीका के बीच पहला नौसैनिक समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया. पिछले 10 वर्षों में हमने अफ्रीका में 17 नये दूतावास खोले हैं. अफ्रीका को 12 बिलियन डॉलर से अधिक की क्रेडिट लाइनें आवंटित की गयी हैं. पीएम ने कहा, अफ्रीकी देशों को 700 मिलियन डॉलर की जमीनी सहायता दी गयी है. इसे भी पढ़ें : संभल">https://lagatar.in/sambhals-famous-co-anuj-chaudhary-transferred-sent-to-chandausi-circle/">संभल

के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का तबादला, चंदौसी सर्किल भेजे गये
Follow us on WhatsApp