Jamshedpur : नया वर्ष जमशेदपुरवासियों के लिए नई सौगातें लेकर आ रहा है. कई वैसी योजनाएं जो वर्षों से पूरी होने की उम्मीद में लटकी पड़ी हैं, वे पूरी होंगी. लोगों को नई सौगातें मिलेंगी. यह घोषणा डीसी सूरज कुमार ने की. वे मंगलवार को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में शहर के उद्यमियों और व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे. डीसी ने कहा कि वे बचपन से जुगसलाई में आरओबी के निर्माण की बात सुनते आ रहे हैं, लेकिन अब पूरा होने के करीब है. इसके निर्माण की सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं. अप्रैल 2022 आरओबी जनता को समर्पित हो जाएगा. उसके बाद वहां एक व्यवस्थित पार्किंग बनाया जाएगा, जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके. जुगसलाई में वर्षों पुरानी फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाया जाएगा. चूंकि वह क्षेत्र घनी आबादी वाला है, इसलिए वहां छोटे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध होंगी. इसके लिए उन्होंने चैम्बर से सहयोग की उम्मीद जताई. डीसी ने भरोसा दिलाया कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की कानूनी अड़चनों को दूर किया जा रहा है. इस मामले में मुख्य सचिव ने भी रूचि दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विकल्प के रूप में डीवीसी को बिजली वितरण का कार्य प्रगति पर है. हालांकि जेबीवीएनएल भी अपना रेट डीवीसी के अनुरूप करने की तैयारी कर रहा है. इससे व्यवसायियों को सहूलियत होगी. जुस्को भी अपने क्षेत्र का लगातार विस्तार कर रहा है. औद्योगिक क्षेत्र के अलावे मानगो में 2022 तक जुस्को की बिजली उपलब्ध होगी. चैम्बर की ओर से उपायुक्त को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था, जिसका उन्होंने का एक-एक कर जवाब दिया. इसमें परसुडीह बाजार समिति का जीर्णोद्धार, स्टेशन रोड का पुनर्निर्माण अथवा मरम्मतीकरण, मानगो पायल टॉकीज मेन रोड को नो-इंट्री जोन बनाने, टाटा कमांड एरिया में रजिस्ट्री चालू कराने, जिले में पर्यटन का विकास करने, खासकर डिमना से दलमा तक रोप-वे का निर्माण कराना, जिले में नई ऑटो मोबाइल कंपनी की स्थापना और सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापारियों को आर्म्स लाईसेंस प्रदान करना शामिल है.
मेट्रो सिटी की तर्ज पर शहर में नाईट लाईफ परिपाटी का दिया प्रस्ताव
मेट्रो सिटी की तर्ज पर जमशेदपुर में भी नाईट मार्केट (नाईट लाईफ) शुरू किया जा सकता है. इस दिशा में व्यापारी वर्ग को आगे आना होगा. उक्त प्रस्ताव डीसी सूरज कुमार ने उद्यमियों और व्यापारियों को दिया. उन्होंने कहा कि कामकाजी लोगों को चाहे वे सार्वजनिक क्षेत्र के हों या नीजी क्षेत्र के, उन्हें समय कम मिलता है, जिससे वे खुद मार्केट नहीं जा सकते. अपनी पसंद की चीजें नहीं खरीद सकते. इसके लिए उन्होंने स्वयं का उदाहरण दिया. उन्होंने उद्यमियों से इस संबंध में जमशेदपुर के किसी मार्केट को नाईट मार्केट घोषित करने की दिशा में पहल करने की बात कही. प्रशासन वहां सुरक्षा मुहैया कराएगा. ऐसी परिपाटी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि कई शहरों में है. साकची बाजार में जाम और पार्किंग की समस्या के संबंध में उपायुक्त ने व्यापारियों से कहा कि वे अपने पूर्व की व्यवस्थाओं (मंगलवार को दुकानें बंद रखने) पर राजी हों. प्रशासन वहां केवल साप्ताहिक मंगलाहाट ही लगाने देगा. शहर को दो इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पूल का सौगात भी मिलेगा. इससे पहले चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से उपायुक्त का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव मानव केडिया ने किया.