Search

विधानसभा चुनाव के दिन हाईकोर्ट में छुट्टी की घोषणा

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट में 20 नवंबर को अवकाश रहेगा. हाईकोर्ट की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. हाईकोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 20 नवंबर (बुधवार) को खिजरी विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं और हाईकोर्ट का इलाका इसी विधानसभा सीट के अंतर्गत में आता है. इसलिए 20 नवंबर को अवकाश दी गयी है. हालांकि रांची में विधानसभा चुनाव 13 नवंब को होना है, लेकिन उस दिन अनकाश नहीं है. वोटिंग के दिन अवकाश इसलिए रखा गया है, ताकि हाईकोर्ट के न्यायाधीश, रजिस्ट्री से जुड़े कर्मचारी और हाईकोर्ट के अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से वंचित न हों. 20 नवंबर को घोषित अवकाश की जानकारी हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन को भी दी गयी है. इसे भी पढ़ें -शिवसेना">https://lagatar.in/shaina-nc-got-angry-on-shiv-sena-mp-arvind-sawants-statement-said-i-am-a-woman-not-a-property/">शिवसेना

सांसद अरविंद सावंत के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा, महिला हूं, माल नहीं…    
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp