48 नगर निकायों में चुनाव लंबित है
ट्रिपल टेस्ट की वजह से राज्य के 48 नगर निकायों में चुनाव लंबित है. 30 अप्रैल 2023 को 35 नगर निकायों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. वहीं इससे पहले 2020 में 13 निकायों के कार्यकाल खत्म हो चुके हैं. ट्रिपल टेस्ट करने वाला डेडिकेटेड कमीशन स्थानीय निकायों में पिछड़ेपन की प्रकृति एवं प्रभाव की जांच करेगा. इसके बाद यह सिफारिश करेगी की स्थानीय निकायों में आरक्षण का अनुपात क्या हो. आयोग को यह भी देखना है कि आरक्षण अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलाकर 50 फीसद से अधिक न हो. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/cm-inaugurated-electricity-crisis-will-be-resolved-in-santhal-including-deoghar/">सीएमने किया उद्घाटन, देवघर सहित संथाल में बिजली संकट होगा दूर [wpse_comments_template]