Search

कोरोना पर दीपक प्रकाश की वर्चुअल बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया राहत कार्य चलाने का निर्देश

Ranchi: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधायकों और सांसदों की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार की लापरवाही और उदासीनता के कारण कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है. कोरोना ने राज्य की स्थिति बिगाड़ दी है. राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के बजाए अपनी विफलता छुपाने में लगी है. यह समय है मिलजुल कर इस लड़ाई को लड़ने की और फतह करने की.

केंद्र रेमिडैक की पूर्ति करने को भी तैयार, पहल करे हेमंत सरकार

दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के हालात को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई मंत्रियों से बातचीत की है. केंद्रीय मंत्रियों ने भरोसा दिया है कि केंद्र सरकार झारखंड की जनता के साथ खड़ी है. यहां किसी भी तरह के ऑक्सीजन, दवा या वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे. केंद्र रेमडेसिवर की भी पूर्ति करने को तैयार है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पहल किया जाना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने सीसीएल और बीसीसीएल से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की अपील की है.

केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के अफसरों से लगातार हो रही बात- बाबूलाल

बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक और सांसदों ने भी अपने-अपने विचार दिए. सभी के विचारों को सुनते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रम की रचना करते हुए जल्द ही पार्टी विशेष अभियान चलाएगी. वहीं बैठक में मौजूद बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे राज्य के हालात को लेकर लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से सेवा कार्य में जुट गए हैं.

संक्रमण काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं कार्यकर्ता- धर्मपाल

बैठक में मौजूद संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, विधायक और सांसद से इस संक्रमण काल में अपने अपने स्तर से बढ़-चढ़कर मदद के हाथ बढ़ाने का आग्रह किया है.

Follow us on WhatsApp