Ranchi : झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह और अमीन अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों को ग्रेड 4 से ग्रेड 7 तक में प्रोन्नति देने को लेकर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निदेशक प्राथमिक शिक्षा, झारखंड को एक ज्ञापन दिया.
ग्रेड 4 से ग्रेड 7 तक की प्रोन्नति देने कींमांग
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य के राजकीयकृत विद्यालयों में वर्षों से लंबित प्रोन्नति से संबंधित समस्याओं की जानकारी देते हुएइसका जल्द निराकरण करने की मांग की है. मांग की कि 93 नियमावली के तहत जिन शिक्षकों की सूची जारी हुई है, उनको ग्रेड 4 से ग्रेड 7 तक की प्रोन्नति दी जाये. प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार, राकेश श्रीवास्तव, मकसूद जफर हादी, मो फखरुद्दीन, मनोज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिन्हा, पंकज दुबे, अजय कुमार, अरुण कुमार, ब्रजेश मिश्रा, पंकज कुमार, अरुण कुमार आदि शामिल थे.
Leave a Reply