Search

दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग से अफरातफरी

Dehradun : दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बों में शनिवार को  आग लग गयी. इससे काफी अफऱातफरी मच गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक आग ट्रेन के सी-4 कंपार्टमेंट में लगी है. हालांकि घटना में अबतक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चलती ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में आग लग गयी. यह घटना दिल्ली से देहरादून जाने के क्रम में कांसरो इलाके में घटी है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/government-is-going-to-sell-its-stake-in-tata-communications/37063/">टाटा

कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है सरकार

सभी यात्री सुरक्षित,  दूसरे कोचों में शिफ्ट किया

जानकारी के अनुसार आग बढ़ने से पहले ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल के बीच में ही रोक दिया. सी-5 कोच को तत्काल को खाली कराया गया और ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया. इसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गयी.

दोपहर 12:20 बजे के आसपास की घटना

यह घटना शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. कोच में 35 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.  कांसरो में राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कारण मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है. इसलिए घटना की जानकारी मिलने में समय लगा. लोगों ने बाताया कि आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों की चपेट में आ गया. जंगली रास्ता होने की वजह से दमकल भेजने में भी दिक्कत हुई. रेलवे ने देहरादून से अतिरिक्त पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर भेजा है.  शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02017 शनिवार को सुबह दिल्ली से देहरादून के लिए चली थी. इसमें कुल 12 कोच थे और कुल 316 यात्री इसमें सवार थे. इसे भी पढ़ें- सड़क">https://lagatar.in/photo-of-children-performing-namaz-on-the-road-goes-viral-administration-alert/37044/">सड़क

पर नमाज अदा करते बच्चों की तस्वीर वायरल, हजारीबाग में प्रशासन हुआ अलर्ट
 
Follow us on WhatsApp