Search

दिल्ली: सीएए पर विपक्षी नेताओं के बयानों के विरोध में हिंदू और सिख शरणार्थियों का प्रदर्शन

 New Delhi : पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये हिंदू और सिख शरणार्थियों ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर INDIA गठबंधन में शामिल विपक्षी नेताओं के द्वारा दिये गये बयानों के खिलाफ शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं.       नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

  केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के पास विरोध-प्रदर्शन किया था    

प्रदर्शनकारियों ने  कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की. एक प्रदर्शनकारी पंजूराम ने कहा, जब भाजपा-नीत सरकार हमें नागरिकता देने के लिए सीएए लागू कर रही है तो अन्य विपक्षी पार्टियां इसका विरोध क्यों कर रही हैं? इस कानून का विरोध करने के लिए हम उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिंदू और सिख शरणार्थियों ने गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के पास विरोध-प्रदर्शन किया था.

केजरीवाल को सीएए और शरणार्थियों के खिलाफ अपने बयान वापस लेने चाहिए

प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो से सीएए को लागू करने के खिलाफ की गयी उनकी टिप्पणियों के लिए माफी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि केजरीवाल को सीएए और शरणार्थियों के खिलाफ अपने बयान वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. शरणार्थियों ने कहा कि केजरीवाल ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp