News Delhi : किसानों के आंदोलन के बीच आज एक निजी चैनल के कार्यक्रम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ‘हर चीज कानून का हिस्सा नहीं होती, कुछ चीजों के लिए कानून बनाए जाते हैं कुछ चीजें कानून के तहत नियमों से चलती हैं, और कुछ चीजें प्रशासनिक आदेश से’. उन्होंने कहा कि MSP भारत सरकार का प्रशासकीय निर्णय है और इसका लाभ देशभर के किसानों को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- लगातार चार बार रद्द हुआ nucleus Mall वाले विष्णु अग्रवाल की नामकुम जमीन का म्यूटेशन आवेदन
MSP पर शंका करना बेकार- तोमर
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि हर चीज के लिए कानून बने यह जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि एक निर्णय के कई परिणाम होते हैं. सरकार को सभी पक्ष देखने होते हैं. तोमर ने कहा कि फिलहाल सरकार की कोशिश है कि किसानों को एमएसपी का सही दाम मिल जाए. इस बार भी खरीफ की खरीद पहले की तुलना में काफी ज्यादा हुई है. रबी का भी MSP घोषित किया जा चुका है. ऐसे में एमएसपी पर शंका करना बेकार है.
इसे भी देखें-