NewDelhi : सीबीआई ने आज मंगलवार को दिल्ली आबकारी (शराब) नीति मामले में रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. अहम बात यह है कि चार्जशीट में पहली बार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम डाला गया है. उनके अलावा बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल के नाम भी आरोपी के रूप में शामिल हैं. जान लें कि इससे पहले किसी भी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं था. बता दें कि कोर्ट में चार्जशीट के बिंदुओं पर 12 मई को बहस होगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Delhi’s Rouse Avenue Court fixes May 12 as the date for arguments on points of cognizance of the chargesheet.
— ANI (@ANI) April 25, 2023
आबकारी नीति में कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के अलावा ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का भी दावा है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है.
अरविंद केजरीवाल से की गयी थी पूछताछ
दिल्ली सरकार पर आरोप है कि 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया. डीलरों ने इसके लिए आम आदमी पार्टी को रिश्वत दी बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने लगभग नौ घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. केजरीवाल ने पूछताछ के बाद कहा था कि केंद्र आम आदमी पार्टी को निशाना बना रहा है. क्योंकि यह राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.
जान लें कि मनीष सिसोदिया ने सभी आरोपों से इनकार करते रहे है. जमानत अर्जी में अदालत से सिसोदिया ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से भी पूछताछ की जा चुकी है.
मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती
मनीष सिसोदिया की पत्नी को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाये जाने की खबर है. वे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. मनीष सिसोदिया का बेटा पढ़ाई विदेश में पढ़ता है.
Leave a Reply