Search

दिल्ली : रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी

Delhi :  कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुआ दिल्ली सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का लगाने का ऐलान किया है. दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. जो रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सुविधाओं पर पूरी तरह से बंद रहेगी. बता दें कि दिल्ली में लगातार ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटों में 4 हजार से अधिक मरीज पाये जा रहे है. कोरोना को दुसरा स्टेज काफी खतरनाक बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - पार्टी">https://english.lagatar.in/on-the-partys-foundation-day-pm-modi-said-bjp-is-not-just-a-machine-to-win-elections/45953/">पार्टी

के स्थापना दिवस  पर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं, गलत नैरेटिव खड़े करने में लगा है विपक्ष

दिल्ली सरकार ने जारी किया गाइडलाइन 

दिल्ली में लगे नाइट कर्फ्यू में दिल्ली सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी  किया गया है. गाइडलाइन के मुताबिक इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी.  वैक्सीन लगवाने जाने वाले लोगों को मिलेगी छूट. लेकिन उन लोगों को निकलने से पहले लोगों को ई-पास लेना होगा. राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास  के ज़रिए ही मूवमेंट की छूट होगी. इसे भी पढ़ें -दर्शकों">https://english.lagatar.in/the-audiences-favorite-anupam-was-also-corona-positive-celebrating-the-birthday-in-a-different-way/45921/">दर्शकों

की चहेती अनुपमां भी हुई कोरोना पॉजिटिव, अलग अंदाज में किया बर्थडे सेलीब्रेट

मीडिया कर्मियों को भी ई-पास लेना होगा

इसके अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले लोगों को भी ई- पास के जरिये ही मूवमेंट की अनुमति ही जायेगी. आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी. वैद्य टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने- जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट रहेगी. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://english.lagatar.in/dumka-rs-14400-robbed-from-two-vehicles-in-shikaripada-fight-with-passengers/45938/">दुमका

: शिकारीपाड़ा में दो गाड़ियों से 14,400 रुपये की लूट, यात्रियों से की मारपीट

सोमवार से महाराष्ट्र में लगा है नाइट कर्फ्यू

बता दें कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. सोमवार से 30 अप्रैल तक सुबह सात बजे से रात आठ बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर पांच या इससे अधिक संख्या में लोगों के एकत्र होने मनाही रहेगी. https://english.lagatar.in/madhupur-by-election-splitting-minority-votes-will-not-happen-jmm-candidate-has-a-strategy-to-ensure-victory/45815/

https://english.lagatar.in/today-bjps-foundation-day-all-the-workers-will-put-the-party-flag-in-their-homes/45778/

https://english.lagatar.in/bandi-oraon-a-minister-in-the-bihar-government-died-breathed-his-last-late-monday/45928/

https://english.lagatar.in/crypto-currencies-market-cap-reaches-2-billion-dollars-bitcoin-worth-59-thousand-dollars/45942/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp