Ranchi : भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के गिरफ्तार की मांग को लेकर गुरुवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया. कहा गया कि सांसद बृज भूषण पर महिला खिलाड़ियों से दुष्कर्म का आरोप लगा है. ट्रेड यूनियनों, महिलाओं और छात्र – युवा संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. सभी संगठनों ने मांग की है कि दुष्कर्म के आरोपी भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के उनके सहयोगियों के खिलाफ अविलंब एफआईआर दर्ज किया जाए. विरोध प्रदर्शन में प्रकाश विप्लव, समीर दास, विरेन्द्र कुमार, एस. के. राय, अजय सिंह, भुवनेश्वर केवट, जयंत पांडे, नदीम खान, सुमंत कुमार साहू, पुष्कर महतो समेत कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – रांची : कार्यकाल के अंतिम दिन 7 करोड़ की 86 योजनाओं का किया शिलान्यास
Leave a Reply