Search

रोजगार, मुआवजा और स्थायी पुनर्वास की मांग को लेकर टासरा रोहड़ा बांध के विस्थापितों का प्रदर्शन

Dhanbad: सिंदरी विधानसभा क्षेत्र स्थित गौशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत टासरा रोहड़ाबांध के विस्थापितों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने विस्थापित सेल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक सेल प्रबंधक मेगा प्रोजेक्ट के तहत टासरा रोहड़ाबांध मौजा के 224 एकड़ जमीन का एकमुश्त अधिग्रहण नहीं किया जाता, टासरा रोहड़ा बांध के सभी विस्थापित परिवारों को स्थायी पुनर्वास, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, पूर्व में हुए ब्लास्टिंग से घरों के क्षतिपूर्ति एवं टासरा रोहड़ाबांध में पानी, बिजली एवं अन्य जरूरी व्यवस्था की गारंटी नहीं देता तब तक विस्थापित और ग्रामीण संवैधानिक तरीके से इसका विरोध करते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-lover-burns-21-year-old-married-girlfriend-dhanbad-refer-in-critical-condition/50136/">दुमका:

प्रेमी ने 21 वर्षीय विवाहित प्रेमिका को जलाया, गंभीर हालत में धनबाद रेफर

वीडियो देखें-

सेल प्रबंधन के खिलाफ विस्थापितों का आक्रोश

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि टासरा प्रोजेक्ट के मैनेजर उपेंद्र सिंह के द्वारा मनमाने ढंग से प्रोजेक्ट का काम कराया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर उपेंद्र सिंह के द्वारा ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा तक दर्ज कराया जा रहा है. लिहाजा लोगों में सेल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन अपने अड़ियल रवैये से बाज नहीं आता तो ग्रामीण मेगा प्रोजेक्ट के लिए एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के अंदर अगर सेल प्रबंधन इन मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक वार्ता नहीं करती तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

इसे भी पढ़ें- सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-mla-indrajit-mahato-becomes-corona-positive-admitted-in-asian-jalan-hospital/49187/">सिंदरी

विधायक इंद्रजीत महतो हुए कोरोना पॉजिटिव, एशियन जालान अस्पताल में भर्ती

Follow us on WhatsApp