: अगवा मुंशी का 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, साइट से उठा ले गये थे नक्सली [caption id="attachment_40356" align="aligncenter" width="600"]
alt="बोकारो मॉल " width="600" height="400" /> बोकारो मॉल[/caption]
सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई की मांग
हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि, बोकारो मॉल में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस तरह से दो बार घटना हो चुकी है. जिसमें लोग घायल हुए थे और इस बार की घटना में 2 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. हो सकता कि इसमें और भी लोगों के घायल होने की बात हो सकती है. जिसे मॉल प्रबंधन द्वारा छिपाया जा रहा हो. हम चाहते हैं कि मॉल कुछ दिनों के लिए बंद कर सुरक्षा की दृष्टि से चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया जाए. ताकि आगे घटनाएं ना हो पाएं. छात्र एकता मंच की मांग हा कि, इस घटना में घायल युवक को मुआवजा दिया जाए और मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इधर मॉल प्रबंधन के मुताबिक हवा से शीशा गिर पड़ा था. जिससे दो लोग जख्मी हो गए. जिनकी इलाज कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-bajaj-finance-employees-accused-of-assault-for-recovery-3-injured/40311/">बोकारो:बजाज फाइनेंस के कर्मचारियों पर रिकवरी के लिए मारपीट का आरोप, 3 लोग घायल https://youtu.be/8twVnrQGb_0
Leave a Comment