Search

बोकारो मॉल में हुए हादसे के विरोध में छात्र एकता संघ का प्रदर्शन

Bokaro: शनिवार की देर शाम सेक्टर तीन स्थित बोकारो मॉल के मुख्य दरवाजे पर एक दुर्घटना हो गई. जिसमें कांच का बड़ा टुकड़ा गिरने से 2 लोगों के घायल हो गये. लिहाजा इस दुर्घटना से आक्रोशित छात्र एकता मंच ने बोकारो मॉल के समक्ष प्रदर्शन किया. आपको बता दें की दोनों घायल लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से आक्रोशित छात्र एकता संघ के लोगों ने आज मॉल पहुंचकर हंगामा किया और मॉल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जिला पुलिस प्रशासन से मांग की. इसे भी पढ़ें- लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-no-clue-even-after-5-days-of-abduction-scribe-naxalites-were-lifted-from-the-site/40256/">लोहरदगा

: अगवा मुंशी का 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, साइट से उठा ले गये थे नक्सली
[caption id="attachment_40356" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-7-10.jpg"

alt="बोकारो मॉल " width="600" height="400" /> बोकारो मॉल[/caption]

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई की मांग

हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि, बोकारो मॉल में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस तरह से दो बार घटना हो चुकी है. जिसमें लोग घायल हुए थे और इस बार की घटना में 2 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. हो सकता कि इसमें और भी लोगों के घायल होने की बात हो सकती है. जिसे मॉल प्रबंधन द्वारा छिपाया जा रहा हो. हम चाहते हैं कि मॉल कुछ दिनों के लिए बंद कर सुरक्षा की दृष्टि से चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया जाए. ताकि आगे घटनाएं ना हो पाएं. छात्र एकता मंच की मांग हा कि, इस घटना में घायल युवक को मुआवजा दिया जाए और मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इधर मॉल प्रबंधन के मुताबिक हवा से शीशा गिर पड़ा था. जिससे दो लोग जख्मी हो गए. जिनकी इलाज कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-bajaj-finance-employees-accused-of-assault-for-recovery-3-injured/40311/">बोकारो:

बजाज फाइनेंस के कर्मचारियों पर रिकवरी के लिए मारपीट का आरोप, 3 लोग घायल
https://youtu.be/8twVnrQGb_0

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp