निमंत्रण कार्ड में विधायक का नाम नहीं रहने से भाजपाई आक्रोशित
Deoghar : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के ड्रीम प्रोजक्ट देवघर एम्स के चौथे स्थापना दिवस समारोह के कुछ घंटे पहले भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए और 16 सितंबर को एम्स के निदेशक का पुतला फूंका. मालूम हो कि आज ही अपराह्न 3 बजे देवघर एम्स का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाना है. इस कार्यक्रम में भाग लेने राज्यपाल राधाकृष्ण देवघर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारी की गई है. कार्यक्रम के लिए वकायदा कार्ड वितरित किए गए हैं. लेकिन भाजपा के स्थानीय नेताओं का आरोप है कि कार्यक्रम के लिए बांटे गए कार्ड में देवघर विधायक नारायण दास का नाम नहीं है. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्र शेखर खबाड़े के नेतृत्व में टावर चौक पहुंचे और एम्स के निदेशक का पुतला फूंका.
कार्ड में नाम और विवाद का पुराना है रिश्ता

मौके पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने एम्स प्रबंधन पर गबन का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां वेतन मद में महज एक माह में 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं आज चार साल बाद भी एक विभाग में मात्र 2 सर्जरी की जाती है. उन्होंने कहा कि एम्स में कार्यक्रम के नाम पर जनता के पैसे को उड़ाया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि एम्स प्रबंधन बाहर की एजेंसी को निविदा के जरिये काम दे रही है लेकिन स्थानीय बेरोज़गारों की उसे चिंता नहीं है. गौरतलब है कि आज से चार साल पहले जब एम्स देवघर के उद्घाटन कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र जारी किया गया तब भी विधायक का नाम कार्ड में नहीं था लेकिन मीडिया ने जब इसे प्रमुखता से कवर किया तो आनन-फानन में विधायक का नाम जोड़ा गया था.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज : राजमहल में स्कॉर्पियो पर दिनदहाड़े बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 घायल