अडानी को झटका, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन 31 मई से MSCI इंडिया इंडेक्स से होंगी बाहर)
कार्यपालक अभियंता ने बकाया राशि के भुगतान के लिए मांगी थी 20 प्रतिशत रिश्वत
देवघर डीसी ने अपनी गवाही में अदालत को बताया कि ठेकेदारों की शिकायत के बाद उन्होंने वर्ष 2014 में कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा AV इंटरप्राइजेज को आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर दिया गया था. भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संवेदक कंपनी ने विभाग को हैंड ओवर कर दिया. इसके बावजूद ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया. बकाया राशि के भुगतान के लिए 26 जून 2014 को लिखित आवेदन दिया गया. जिस पर कार्यपालक अभियंता ने 20 प्रतिशत रिश्वत की मांग की. जिसको लेकर 20 सदस्य सवेदकों की कमेटी ने 23 सितंबर 2014 को तत्कालीन उप विकास आयुक्त से शिकायत की थी. इसे भी पढ़ें : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-announced-will-soon-resign-as-ceo-of-twitter-will-hand-over-command-to-woman/">एलनमस्क ने की घोषणा, जल्द देंगे ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा, महिला को सौपेंगे कमान [wpse_comments_template]