Deoghar : जिला उपायुक्त">https://deoghar.nic.in/hi/whoswho/%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4/">उपायुक्त
मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर से कृषि जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष रुप से दूर-दराज के गांवों में प्रचार प्रसार करें. ताकि सभी ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में पता चल सके और वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.
ग्रामीणों को आधुनिक और ऑर्गेनिक खेती के बारे में कराये अवगत
उपायुक्त ने बीज वितरण में भी पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर किसानों को बीज उपलब्ध करायें. साथ ही उन्हें आधुनिक और ऑर्गेनिक खेती के बारे में जानकारी दें, ताकि वे अपनी आय दोगुनी कर सकें.
इसे भी पढ़े :तालाब">https://lagatar.in/divers-found-the-dead-body-of-a-young-man-drowned-in-the-pond-after-23-hours/82727/">तालाब
में डूबे युवक के शव को गोताखारों ने 23 घंटे बाद खोज निकाला
जागरुकता रथ जिले के 10 प्रखड़ों में घूमकर करेगा प्रचार
मौके पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में भी राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर समय पर बीज उपलब्ध हो सके. इसी उद्देश्य से कृषि जागरुकता रथ जिले के सभी दस प्रखंडों में घूम कर 50 फीसदी अनुदान पर दिये जाने वाले बीज का प्रचार-प्रसार करेगा.
इसे भी पढ़े :सरकार">https://lagatar.in/government-gave-final-warning-to-twitter-said-implement-new-rules-immediately/82690/">सरकार
ने ट्विटर को अंतिम चेतावनी दी, कहा, तुरंत नये नियम लागू करें, नहीं तो करेंगे कानूनी कार्रवाई
किसानों को बीज के लिए दी जायेगी टोकन रसीद
किसान अनुदानित दर पर यदि धान का बीज लेना चाहते हैं तो प्रखंड के कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा से संपर्क कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि किसानों को उनके संबंधित नाम से बीज प्राप्त करने के लिए एक टोकन रसीद दी जायेगी. जिसके आधार पर वह बीज प्राप्त कर सकेंगे.
[wpse_comments_template]