Deoghar : देवघर में बसंत पंचमी के अवसर पर भक्तिमय माहौल है. परंपरा के अनुसार बिहार के मिथिलांचल से आए श्रद्धालु बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर गुलाल चढ़ाते हैं. गुलाल चढ़ाने की परंपरा को देवघर में तिलकोत्सव कहा जाता है. तिलकोत्सव के साथ ही होली की शुरूआत हो जाती है. शहर के विभिन्न मैदानों में विगत एक सप्ताह से मिथिलांचल से आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा है. श्रद्धालु भजन-कीर्तन और गुलाल भी खेल रहे हैं.
खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं पर आस्था भारी
मिथिलांचल से आए श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को अपना दामाद मानते हैं. बसंत पंचमी पर बाबा भोले पर तिलक चढ़ाने के लिए लड्डू सहित कई अन्य पकवान बाबा भोले पर श्रद्धालु चढ़ाते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किया है. देवघर में विगत दो-तीन दिनों से मौसम खराब है. खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं पर आस्था भारी है.
यह भी पढ़ें : देवघऱ : कांग्रेस कार्यालय में लगा जनता दरबार, मंत्री ने सुनी फरियाद
Leave a Reply