Deoghar : बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम शुल्क बढ़ोत्तरी सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने वापस ले लिया है. पंडा धर्म रक्षणि सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने इस पर ऐतराज जताते हुए सीएम को पत्र लिखा था. सीएम ने पत्र के आलोक में फौरन शुल्क बढ़ाने का फैसला वापस लेने का निर्देश डीसी को दिया.
इस संबंध में पंडा धर्म रक्षणि सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने बताया कि शीघ्र दर्शनम शुल्क बढ़ोत्तरी वापस लिया जाना सही है. बाबा धाम सभी तबके के श्रद्धालु आते हैं. मन में भोलेनाथ के दर्शन की कामना होती है. शुल्क बढ़ोत्तरी होने से गरीब तबके के श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शनम शुल्क जमाकर दर्शन करने में परेशानी होती. शुल्क बढ़ाया जाना सही नहीं था. सीएम के निर्देश पर डीसी ने फैसला वापल ले लिया है. इसके लिए सीएम समेत मुख्य सचिव को धन्यवाद. पंडा समाज को फैसला मान्य है. हम सभी इसका स्वागत करते हैं.

पंडा धर्म रक्षणि सभा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि सुविधा के नाम पर बाबा मंदिर में कुछ भी नहीं है. पहले से लागू शुल्क पर्याप्त है. शुल्क में बढ़ोत्तरी किया जाना ठीक नहीं है. जिला प्रशासन और पंडा धर्म रक्षणि सभा के बीच कोआर्डिनेशन है. दोनों की सहमति के बाद ही शुल्क में बढ़ोत्तरी होगी. डीसी ने शुल्क बढ़ोत्तरी का एकतरफा फैसला लिया था. सीएम के निर्देश पर फैसला वापल लिया जाना सही कदम है.

देवघर बाबा मंदिर के पंडा जयदेव बाबा के अनुसार शुल्क बढ़ोत्तरी का असर गरीब श्रद्धालुओं पर ज्यादा पड़ता. संथालपरगना समेत अन्य राज्यों के गरीब श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने आते हैं. यहां दर्शन का अधिकार अमीर-गरीब सभी तरह के श्रद्धालुओं को प्राप्त है. शुल्क बढ़ोत्तरी से गरीब श्रद्धालु शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर बाबा का दर्शन नहीं कर पाते.