नव निर्मित छात्रावास भवन का कर सकते हैं उद्घाटन
Deoghar : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर 16 सितंबर को अपना चौथा स्थापना दिवस मनाएगा. इस मौके पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, जबकि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. जानकारी के मुताबिक इस मौके पर महामहिम एम्स देवघर में नव निर्मित बहुमंजली छात्रावास भवन का भी उद्घाटन करेंगे. हांलाकि प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में उद्घाटन की चर्चा नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल सङक मार्ग से देवघऱ पहुंचेंगे और अपराह्न 3 बजे एम्स के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इससे 16 सितंबर को ही पूर्वाह्न में राज्यपाल कोडरमा जिला स्थित सैनिक स्कूल तिलैया के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देवघऱ के लिये रवाना होगे. मिली जानकारी के मुताबिक देवघर के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे राची के लिये रवाना हो जाएंगे.
डीसी-एसपी ने एम्स के निदेशक से लिया तैयारी का जायजा

इधर महामहिम के आगमन की तैयारियों को लेकर 15 सितंबर को जिलाधिकारी विशाल सागर, एसडीओ दीपांकर चौधरी, एसपी अजीत पीटर डूंगडूंग समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक टीम एम्स पहुंची. यह टीम एम्स के डाइरेक्टर डॉ सौरव वार्ष्णेय के साथ कार्यक्रम और उससे जुडी तैयारी का जायजा ली. इस क्रम में उपायुक्त ने कई जरुरी निर्देश भी दिए. दूसरी ओर पुलिस कप्तान ने भी अपने मातहत अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी कई निर्देश दिए. मौके पर देवीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, अंचलाधिकारी सुनील समेत कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: देवघर : बालू तस्करी करते दो ट्रैक्टर जब्त, एक का मालिक धराया