Deoghar : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने 8 फरवरी को जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के राज में महंगाई पर नियंत्रण नहीं है. लोग महंगाई से त्रस्त हैं. महंगाई के कारण लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है. बाजार में कुछ भी सस्ता नहीं है. खाद्य पदार्थों समेत पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. जो चीज कल तक 100 रुपए किलो बिक रहा था वह आज 135 रुपए किलो बिक रहा है. रोटी, कपड़ा और मकान समेत अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार विफल रही है. मोदी के शासनकाल में सिर्फ भाजपा नेताओं और आरएसएस का विकास हुआ है. गरीबों की ऋण माफी नहीं की जा रही है, लेकिन पूंजीपतियों को सारी सुविधाएं दी जा रही है. पीएम आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा दे रहे हैं. जबकि सच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी के 9 वर्षीय कार्यकाल में लोगों की जिंदगी बदतर हुई है.
जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि मुख्यधारा की मीडिया राहुल गांधी के कार्यक्रमों का कवरेज नहीं करती. उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि देश के कई मीडिया हाऊस पर सरकार का दबाव है. जिस मीडिया हाऊस को सरकार से लाभ लेना है वह कवरेज नहीं करती. वैसे मीडिया हाऊस को निष्पक्ष नहीं कहा जा सकता. देश में वैसे भी निष्पक्ष मीडिया हाऊस हैं जो राहुल गांधी के कार्यक्रमों का कवरेज प्रमुखता से करती है.
उन्होंने कहा कि इसी माह 11 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहिबगंज जिले के दौरे पर आएंगे. गुवानी मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता जनसभा की तैयारी में जुट गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का राज्य में यह पहला दौरा है. कांग्रेस की भारत जोड़ो और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की सफलता से पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों को परिचित करा रहे हैं. देश में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के बारे में भी लोगों का बताया जा रहा है.
मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, बीस सूत्री जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, अवधेश प्रजापति, अमित कुमार पांडे, दिनेश कुमार मंडल समेत जिला कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : कॉलेज कर्मी के बैंक खाते से फर्जी निकासी, अभाविप ने दिया धरना






