Search

देवघर : 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एमडीए अभियान

Deoghar : जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर  मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा. डीडीसी कुमार ताराचंद ने 8 फरवरी को विकास भवन सभागार में पत्रकारों से कहा कि फाइलेरिया रोग का निदान इलाज कराने पर संभव है. इस रोग से बचने के लिए एकमात्र उपाय दवा का सेवन है. जिले में 10 फरवरी से अभियान की शुरुआत होगी जो 25 फरवरी तक चलेगा. फाइलेरिया के लक्षण उभरने में कम से कम 5 से 10 वर्ष का समय लगता है. इसकी जांच के लिए रात में ब्लड के नमूने लिए जाते हैं. फाइलेरिया मरीज 5 से 7 साल तक दवा का सेवन करें तो इस बीमारी से निजात मिलेगी. डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली खाने से इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. अभियान की शरुआत फाइलेरिया बूथों से होगी. सहिया दीदी, सेविका और स्वयंसेवक घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे. मौके पर एसीएमओ डॉ. सीके शाही, जनसंपर्क अधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, नगर निगम के सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=548136&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : कॉलेज कर्मी के बैंक खाते से फर्जी निकासी, अभाविप ने दिया धरना [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp