Search

देवघर पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 28 मोबाइल बरामद

12 एटीएम और  3 बाइक जब्त

Deoghar: देवघर पुलिस ने बुधवार को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की. साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी अभियान में 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पुलिस ने देवघर जिले के मोहनपुर के बांक, पालाजोरी के पोखरिया और बाघमारा और मधुपुर के माधोपुर गांव से बारह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-appointed-alpan-bandopadhyay-as-chief-advisor-dwivedi-becomes-new-cs/78610/">ममता

ने अल्पन बंदोपाध्याय को बनाया मुख्य सलाहकार, द्विवेदी बने नये सीएस

11 पासबुक और 2 लैपटॉप जब्त

देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने कहा कि साइबर अपराधियों के पास से 28 मोबाइल, 54 सिम कार्ड, 12 एटीएम, 11 पासबुक, 2 लैपटॉप, एक माइक्रो पीओएस मशीन और 3 बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में 23 वर्षीय आकाश दास, 19 वर्षीय तुषार कुमार, 19 वर्षीय ऋतिक रोशन, 19 वर्षीय राहुल कुमार, 23 वर्षीय किशोर कुमार, 22 वर्षीय मुस्ताक अंसारी, 22 वर्षीय अरशद अंसारी, 21 वर्षीय चंदन ठाकुर, 21 वर्षीय कपिल ठाकुर, 19 वर्षीय पवन दास, 19 वर्षीय चुनचुन दास और 26 वर्षीय अजीत दास हैं.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-continues-to-attack-modi-government-questions-zero-vaccine-policy-black-fungus/79312/">राहुल

गांधी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल जारी, जीरो वैक्सीन नीति, ब्लैक फंगस पर सवाल दागे      

इस दौरान पुलिस ने कहा कि साइबर अपराधी अब लोगों को ठगने के लिए नये तरीके अपना रहे हैं. वे फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं. उन्हें एटीएम बंद होने की जानकारी देकर जानकारी हासिल करते हैं. केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते हैं. इन अपराधियों द्वारा ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- रांची,">https://lagatar.in/restrictions-as-before-in-9-districts-including-ranchi-jamshedpur-dhanbad-bokaro-government-gave-many-relaxation-in-15-districts/79925/">रांची,

जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो सहित 9 जिलों में पहले की तरह पाबंदी, 15 जिलों में सरकार ने दी कई छूट       

 [wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp