सभी अपराधी पालोजोरी और सारठ के हैं
Deoghar: राज्य में लॉकडाउन के दौरान भी साइबर अपराधियों की ठगी जारी है. वे लोगों से ठगी करने में लगे हैं. लेकिन पुलिस भी मुस्तैद है. देवघर पुलिस का साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली.
पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरप्तार किया. पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि देवघर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान में 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था.
9 पासबुक और 4 चेकबुक बरामद
कहा कि इनकी गिरफ्तारी देवघर जिले के पालोजोरी, सारठ और पत्थरड्डा से हुई है. इनके पास से 23 मोबाइल, 37 सिम, 9 पासबुक, 4 चेकबुक और 11 एटीएम बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में मुकेश मंडल हत्या के मामले में पालोजोरी थाने में नामजद अभियुक्त है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.