Search

देवघर पुलिस ने लूट और छिनतई के आरोप में पांच को किया गिरफ्तार, तीन फरार

Deoghar: देवघर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया. बदमाशों ने शहरी क्षेत्र में चार लूटकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूटकांड का उद्भेदन कर इस गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों ने मोबाइल छीना था

देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात पहली वारदात जलसार चिल्ड्रेन पार्क के पास हुई थी. 7-8 की संख्या में आये बदमाशों ने हंसमुख लाल को बंदूक दिखाकर उनके साथ मारपीट कर बाइक छीन लिया था. दूसरी घटना में बदमाशों ने सुशांत कुमार की मोबाइल की छिनतई की थी. तीसरी घटना में बदमाशों ने झौंसागढ़ी के पास दुमका के अरुण कुमार से मोबाइल की छिनतई की थी. जबकि चौथी घटना में बदमाशों ने महेश्वर साह रेडिमेड कपड़ा दुकान से पिस्तौल के बल पर 40-45 हजार रुपये लूट लिये थे. इसके बाद पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि सभी वारदात एक ही गैंग के सदस्यों ने की है. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी

ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र

सुमित का आपराधिक इतिहास रहा है

पुलिस ने लूट की इन वारदातों में शामिल बिलासी टाउन के सुमित ठाकुर उर्फ सुमित शांडिल्य, बावनबीघा के पुष्कर सिंह उर्फ रॉकी, सुभाष चौक के पास रहने वाले रोहन साह उर्फ सन्नी, स्टेशन रोड के रहने वाले सोनू क्षेत्री और बरमसिया के रहने वाले पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि राहुल कुमार, कौशल जायसवाल और अंकुश वात्स्यायन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लूटी गयी बाइक, दो मोबाइल, 7500 रुपया और स्कूटी बरामद किया गया है. पुष्कर सिंह की निशानदेही पर हरिशरणम कुटिया के पास से बाइक बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार सुमित ठाकुर और पंकज कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. इसे भी पढ़ें- बर्मामाइंस">https://lagatar.in/mobile-snatching-from-delivery-boy-in-burmese-stabbed-at-protest/">बर्मामाइंस

में डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल छिनतई, विरोध पर चाकू से किया वार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp