बलियाचौकी का है बदमाश
एसडीपीओ ने बताया कि शंभू दास उर्फ शंभू सिंदुरिया शातिर अपराधी है. देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी का रहने वाला है. उस पर देवघर जिला समेत बिहार के सिमुलतला में 9 मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि देवघर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शंभू अपने अन्य साथियों के साथ बरमसिया चौक के पास डकैती की योजना बना रहा है. सूचना मिलने पर नगर थाना और रिखिया थाना के पुलिस अधिकारियों को उक्त स्थल पर भेजा गया. वहां पहुंचने के बाद शंभू दास और उसके सहयोगी सौरभ सिंह समेत अन्य अपराधियों को दो बाइक पर देखा. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. इसी क्रम में शंभू अपनी बाइक से गिर गया और पकड़ा गया. इसे भी पढ़ें- कांगो">https://lagatar.in/boat-capsizes-congo-over-100-people-drowned-over-50-killed-over-60-missing/">कांगोमें नाव पलटी, 100 से ज्यादा लोग डूबे, 50 से ज्यादा की मौत, 60 से अधिक लापता
अन्य साथी भागने में सफल रहे
पुलिस ने कहा कि उसके अन्य साथी वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस की पकड़ में आने के बाद उसने दो पुलिस अधिकारियों को दांत से काटकर घायल कर भागने की कोशिश भी की. हंगामा होने के बाद जुटी भीड़ की वजह से भाग रहे एक बदमाश के पास से देशी कट्टा और कारतूस गिर गया. जबकि पुलिस की गिरफ्त में आये शंभू के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी शंभू सिंदुरिया पर देवघर जिला के सारवां थाना में दो, रिखिया थाना में एक, कुंडा थाना में एक, देवीपुर थाना में एक और जसीडीह थाना में एक मामला दर्ज है. जबकि बिहार के सिमुलतला थाने में उस पर तीन मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें- लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-rakesh-tikaits-words-killing-of-bjp-workers-is-not-a-crime/">लखीमपुरखीरी हिंसा : राकेश टिकैत के बोल, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या अपराध नहीं…. प्रतिक्रिया में ऐसा किया [wpse_comments_template]
Leave a Comment