सारठ थाना क्षेत्र की थी घटना
Deoghar: देवघर पुलिस ने मंगलवार को लूटकांड का खुलासा किया. इस मामले पर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा मधुपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस किये. उन्होंने बताया कि 2018 में करौं थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप और 2020 में सारठ थाना क्षेत्र में लूटपाट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही कहा कि मधुपुर, चांदमारी और मार्गोमुंडा में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है. बहुत जल्द इसका खुलासा भी किया जाएगा.
दो बाइक बरामद
कहा कि पुलिस ने इस मामले में मधुपुर के बोगईया और कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले आठ अभियुक्तों की पहचान की है. वहीं देवघर, सारठ और मधुपुर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर दो बाइक बरामद की है. मौके पर मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी, सारठ एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक रामदयाल मुंडा, मधुपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मल्लिक के अलावा पथरोल, करौं और मार्गोमुंडा थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.