Deoghar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार 24 मई की सुबह बाबा नगरी देवघर पहुंची. बाबा मंदजिर पहुंचने पर शंखनाद से राष्ट्रपति का स्वागत किया गया. राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर बाबा बैद्यनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की. पुरोहितों ने षोड्शोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कराई. पूजा के उपरांत राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने राष्ट्रपति को मंदिर श्राइन बोर्ड की ओर से अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह समर्पित कर अभिनंदन किया.

बाबा मंदिर में 30 मिनट तक पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से 9:50 में सर्किट हाउस पहुंची. जहां से विश्राम करने के बाद देवघर एयरपोर्ट के ले रवाना हुई. देवघर एयरपोर्ट से 11:20 बजे राष्ट्रपति का विमान रांची के लिए उड़ान भरा. बता दें कि तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची है. उन्होनें दौरे की शुरुआत बाबानगरी देवघर से की है.
इससे पहले देवघर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का विमान सुबह 8:55 पर लैंड हुआ. जहां झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया. इसके अवलावा कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, देवघर डीसी मंजू नाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट ने भी पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति की आगवानी की. राष्ट्रपति को विदाई देने के दौरान राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
बाबाधाम आने वाली चौथी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं. इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, दो बार बतौर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और रामनाथ कोविंद बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके है.
यह भी पढ़ें : देवघर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने किया मॉक़ड्रिल