Search

देवघर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, भक्ति व आध्यात्मिकता का महाकुंभ शुरू

Deoghar : देवघर के श्रावणी मेला के जरिए भक्ति और आध्यात्मिकता का महाकुंभ शुरू हो गया है.राजकीय श्रावणी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ देवघर के दुम्मा क्षेत्र में हुआ. इसका उद्घाटन झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने फीता काटकर किया. मंत्रोच्चारण और विधिविधान के साथ देवघर के पुरोहितों ने मेले की विधिवत शुरुआत कराई. इस अवसर पर झारखंड सरकार के श्रम मंत्री संजय कुमार यादव, देवघर विधायक सुरेश पासवान और साथ ही स्थानीय विधायक चुन्ना सिंह भी उपस्थित रहे. 

 

इस वर्ष अत्याधुनिक तकनीकों का हो रहा प्रयोग - मंत्री


इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस वर्ष मेले में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है, जैसे कि एआई चैटबोट और हेड काउंटिंग सिस्टम. बच्चों और बुजुर्ग कांवरियों की सुरक्षा के लिए RFID तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. 
साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी तकनीक के माध्यम से व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से वे त्वरित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


पर्यटन मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष सरकार द्वारा मेले में अब तक की सबसे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यदि कहीं कोई त्रुटि रह भी जाती है, तो उसका समाधान शीघ्र किया जाएगा.आगे की योजना साझा करते हुए मंत्री ने बताया कि अगले वर्ष खिजुरिया से कांवरिया पथ होते हुए कॉम्प्लेक्स तक एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे कांवरियों को यातायात संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और वे सीधे बाबा मंदिर तक पहुंच सकेंगे.


कांवरियों का बाबाधाम की ओर प्रस्थान हुआ प्रारंभ


उद्घाटन के साथ ही बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर कांवरियों का बाबाधाम की ओर प्रस्थान प्रारंभ हो गया है. कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी प्रशंसा स्वयं कांवरिए भी कर रहे हैं.अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आने वाले दिनों में यह व्यवस्था किस प्रकार बनी रहती है और क्या इसे और बेहतर बनाया जा सकता है, क्योंकि जिला प्रशासन के लिए सोमवार का दिन एक बड़ी चुनौती की तरह होता है.

 

 

 

 

Uploaded Image

 

उद्घाटन समारोह में उमड़ी भीड़


श्रावणी मेला का उद्घाटन देवघर के दुम्मा में हुआ, इस अवसर पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि श्रावण मास की पावन बेला में बाबा भोलेनाथ की कृपा से मन पूरी तरह भक्ति में रम जाता है. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की कि झारखंड समृद्ध, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बना रहे.

 

Uploaded Image

 

 

 

क्या है खासियत

 


- चार सोमवारी: इस वर्ष श्रावणी मेला चार सोमवारी के साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहला सोमवारी 14 जुलाई को और आखिरी सोमवारी 4 अगस्त को मनाया जाएगा.

- कांवरिया पथ: मेले में आने वाले कांवरियों के लिए दुम्मा से देवघर तक कांवरिया पथ की विशेष व्यवस्था की गई है.

- स्वास्थ्य सेवाएं: मेले में स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें 160 डॉक्टर, 41 एंबुलेंस और 300 जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं.

 

सुरक्षा व्यवस्था:  मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 50 डीएसपी, 1000 से अधिक इंस्पेक्टर-एसआई और 11000 पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा मेले में एआइ आधारित 200 कैमरे, 10 ड्रोन, 730 सीसीटीवी और 6 एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp