Deoghar : आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उससे पूर्व जसीडीह के रोहिणी स्थित शहीद पार्क स्थल में असामाजिक तत्वों ने स्वतंत्रा सेनानी अमानत अली की आदमकद मूर्ति को तोड़ दिया. इतना ही नहीं मूर्ति तोड़े जाने के बाद दोनों हाथ भी चुड़ा ले गए. 9 अगस्त को कांग्रेसी इसी स्थल से आजादी की गौरव यात्रा निकालने वाले थे. उससे पूर्व यह शर्मशार घटना घटी है. मूर्ति तोड़े जाने पर कांग्रेसियों ने गौरव यात्रा की जगह बदलकर रोहिणी स्थित गांधी चौक कर दिया है.
इस घटना की देवघर के नेताओं ने कड़ी भर्त्सना की है. नेताओं ने कहा कि जिस देश में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति सुरक्षित नहीं उस देश में आम व्यक्ति सुरक्षित कैसे रह सकता है? बीजेपी नेत्री रीता चौरसिया ने इस घटना की भर्त्सना करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कहा है कि दोषी को खोजकर कड़ी सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें : देवघर : जमुई एसपी को फोन पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
Leave a Reply