बदमाशों ने मास्क पहन रखे थे
जानकारी के अनुसार पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह दो बदमाश दुकान में प्रवेश किये. दोनों ने पिस्तौल के बल पर दुकान के अंदर खड़े सभी ग्राहकों को बाहर निकाला. फिर गल्ले में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने वारदात के समय चेहरे पर मास्क लगाये थे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-bids-farewell-to-six-retired-employees/">टाटामोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रिटायर हुए छह कर्मचारियों को दी विदाई
45 हजार रुपये लूटे
दोनों बदमाशों ने हथियार दिखाकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान एक अन्य बदमाश दुकान के बाहर खड़ा था. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान के कैश काउंटर में रखे 45 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाईके मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment