Deoghar : बाबा भोलेनाथ के भक्त पूरे भारत में फैले हैं. इस वजह से बाबा मंदिर में सालों भर कुछ न कुछ चढ़ावा आता रहता है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित महादेव मंदिर समिति ने बाबा मंदिर को 151 किलोग्राम की त्रिशूल भेंट की है. भारी भरकम यह त्रिशुल स्टील से बना है. देवघर बाबा मंदिर समिति ने बैंड बाजे के साथ इस त्रिशूल को बाबा मंदिर की परिक्रमा कराने के बाद मंदिर प्रशासन को सौंप दिया. परिक्रमा के दौरान हर हर महादेव के जयघोष से इलाका गुंजायमान हो उठा.
यह भी पढ़ें : देवघर : बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर से अब बुझेगी लोगों की प्यास
[wpse_comments_template]