Ranchi : सड़क दुर्घटना और सर्पदंश से मरने वाले 16 लोगों के आश्रितों को मुआवजा मिलेगा. इसको लेकर रांची डीसी राहुल सिन्हा ने मुआवजा भुगतान की स्वीकृति दे दी है. सड़क दुर्घटना में मरने वालों के आश्रित को 1-1 लाख रुपये का भुगतान और सर्पदंश से मरने वालों के आश्रित को 4 लाख रुपये के भुगतान की स्वीकृति दी गई है.
इन्हें मिलेगा मुआवजा
- कांके अंचल की आवेदिका चंचला देवी को 4 लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके पति स्व.जितेन्द्र कुमार महतो की मौत 23 मई 2022 को सांप कांटने की वजह से हो गई थी.
- रातू अंचल के आवेदक रामेश्वर उरांव को 2 लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनकी पत्नी बिना तिग्गा और बेटी निहारिका उरांव की मौत सड़क दुर्घटना में 28 मई 2022 को हो गई थी.
- रातू अंचल के आवेदक नारायण कांदु को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके बेटे रामसुंदर साहू की मौत सड़क दुर्घटना में 13 मार्च 2022 को हो गई थी.
- रातू अंचल की आवेदिका सुनीता देवी को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके पति राहुल नायक की मौत सड़क दुर्घटना में 8 जुलाई 2021 को हो गई थी.
- रातू अंचल के आवेदक सुधीर सिंह को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके बेटे दीपक कुमार सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में 8 जुलाई 2021 को हो गई थी.
- ओरमांझी अंचल की आवेदिका रजिया खातून को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके पति इस्लाम अंसारी की मौत सड़क दुर्घटना में 16 अक्टूबर 2022 को हो गई थी.
- रातू अंचल की आवेदिका सुनीता को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनकी बेटी कोमल कुमारी की मौत सड़क दुर्घटना में 11 फरवरी 2022 को हो गई थी.
- रातू अंचल के आवेदक अनिल तिवारी को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके बेटे प्रशांत तिवारी की मौत सड़क दुर्घटना में 05 फरवरी 2022 को हो गई थी.
- रातू अंचल के आवेदक बिनोद यादव को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके बेटे रिशु कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में 15 अगस्त 2022 को हो गई थी.
- रातू अंचल के आवेदक मनोज विश्वकर्मा को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके बेटे रौशन कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में 15 अगस्त 2022 को हो गई थी.
- रातू अंचल की आवेदिका बीना देवी को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके पति दिलीप महतो की मौत सड़क दुर्घटना में 30 अक्टूबर 2022 को हो गई थी.
- ईटकी अंचल के आवेदक दिवेन्द्र को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके बेटे आयुष तिर्की की मौत सड़क दुर्घटना में 10-मई 2022 को हो गई थी.
- ईटकी अंचल की आवेदिका बीणा कुजूर को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके पति अजय कुजूर की मौत सड़क दुर्घटना में 11 सितंबर 2022 को हो गई थी.
- ईटकी अंचल की आवेदिका सावित्री कुमारी को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके पति मंगरु उरांव की मौत सड़क दुर्घटना में 11 सितंबर 2022 को हो गई थी.
- ईटकी अंचल की आवेदिका सलीनी केरकेट्टा को एक लाख रुपये मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनके बेटे नीतिक केरकेट्टा की मौत सड़क दुर्घटना में 28 दिसंबर 2021 को हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग के बड़कागांव में ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या
Leave a Reply