Search

कोरोना टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी को दिये निर्देश

Palamu: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को एनआईसी के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और पंचायतों के मुखिया से बात किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 20, 21, 23, 24, 26 और 27 मार्च को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा.  छह दिनों तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. प्रत्येक पंचायत में एक सेंटर बनाया जायेगा. इसमें  60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहले चिन्हित किया जायेगा. उसके बाद उनका टीकाकरण किया जायेगा. इसे भी पढ़ें-उपायुक्त">https://lagatar.in/deputy-commissioner-instructed-to-take-action-against-negligent-officers-in-jrda-meeting/38723/">उपायुक्त

ने JRDA की बैठक में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ दिया कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का असर सबसे अधिक असर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर होता है. ऐसे उनका टीकाकरण पहले किया जाना अनिवार्य है. सभी पदाधिकारियों को टीकाकरण के लिए पंचायत भवन, स्कूल भवन या किसी बड़े स्थल का चुनाव करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक सेंटर पर लोगो के बैठने के लिए कुर्सियां, पेयजल और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था हो. प्रत्येक सेंटर पर कम से कम 100 या उससे अधिक टीकाकरण हो. देखें वीडियो-   

आंगनबाड़ी सेविका की लें सहायता

उपायुक्त ने बीडीओ से इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और जेएसएलपीएस की दीदियों का पूरा सहयोग लेने एवं बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. कहा कि सबकी सहभागिता एवं टीमवर्क से ही यह अभियान सफल होगा. इसे भी पढ़ें- DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDO

ने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

टीका पूरी तरह सुरक्षित

उपायुक्त ने कहा कि जिले में अब तक 20 हज़ार से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है. टीका लेने वाले सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी को कोई समस्या नहीं है. उपायुक्त ने सभी से इन सब बातों का लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करवाने की बात कही ताकि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सके. इसे भी पढ़ें- 24">https://lagatar.in/election-of-dhanbad-bar-association-on-24-march-counting-of-votes-on-25-march/38794/">24

मार्च को धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव, 25 मार्च को मतगणना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp