Search

उपायुक्त ने JRDA की बैठक में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ दिया कार्रवाई का निर्देश

Dhanbad: सरकार झरिया के विकास को लेकर गंभीर है. इसी सिलसिले में बुधवार को जेआरडीए की कार्य प्रगति की उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने समीक्षा बैठक की. बता दें कि उपायुक्त झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-accident-in-stone-quarry-one-laborer-killed-one-injured/38657/">कोडरमा:

पत्थर खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, एक घायल बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बेलगड़िया में बिजली, पानी एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित स्थाई मॉडल के विकास एवं विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान लोगों को आवंटित किये गये आवास और उसमें शिफ्ट हो चुके लोगों की जानकारी ली. देखें वीडियो-   

शिफ्टिंग अलाउंस का भुगतान हो

इस दौरान कुछ लोगों को शिफ्टिंग अलाउंस नहीं मिलने पर जेआरडीए के प्रभारी पदाधिकारी को अविलंब शिफ्टिंग अलाउंस का भुगतान करने का आदेश दिया. साथ ही लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDO

ने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

बुनियादी सुविधाएं होंगी 

उन्होंने कहा कि शिफ्ट हो रहे लोगो को उनके शिफ्टिंग के एक सप्ताह के अंदर अलाउंस का भुगतान किया जाय. बताया कि बेलगड़िया में लगभग 18000 हजार फ्लैट हैं. हमारा प्रयास है कि यहां जितनी जल्दी हो सके सभी बुनियादी तथा स्मार्ट सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाए. कहा कि जिस तरह से काम हो रहा है उससे आने वाले दिनों में बेलगड़िया आकर्षण का केंद्र बनेगा. लोग यहां घूमने आयेंगे. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-formulated-strategy-for-kovid-19-special-vaccination/38720/">धनबाद:

कोविड-19 विशेष टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने बनाई रणनीति

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp