Jamshedpur : दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर में चल रहे विभिन्न प्रकार के भ्रम और चर्चाओं को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार ने स्पष्ट किया है कि पूजा को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 16 सितंबर को जारी संकल्प एवं दिशा निर्देश प्रभावी रहेंगे. उन्होंने डीसी ऑफिस सभागार में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि सोनारी की बड़ी प्रतिमा के मामले में उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और उनसे मिलने वाले मार्गदर्शन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. आयोजक को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि वह बड़ी प्रतिमा नहीं बनाएं. इसके बावजूद उन्होंने बनाना जारी रखा.

इसे भी पढ़ें : Pandora Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!

उपायुक्त ने कहा है कि दर्शनार्थी पंडाल के बाहर से ही मूर्ति का दर्शन कर सकेंगे. एक समय में पंडाल के भीतर 25 से अधिक लोग किसी भी स्थिति में जमा नहीं होंगे. वॉलिंटियर्स की उम्र किसी भी स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होगी और उसके लिए कोविड का कम से कम एक टीका लगाना जरूरी होगा. भोग बनाने और उसके होम डिलीवरी पर कोई रोक नहीं होगी. लेकिन पंडाल से भोग वितरण या समारोह पूर्वक भोग वितरण नहीं किया जा सकेगा. उपायुक्त ने पंडालों के उद्घाटन पर भी रोक लगाने की बात कही है. कोई उद्घाटन समारोह नहीं होगा.
