Latehar: लातेहार उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले अवैध खनन करनेवाले व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली और निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजे. साथ ही कहा कि जिन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनकी गिरफ़्तारी को लेकर डीएसपी को निर्देशित किया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासनिक, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर राजधानी रांची समेत हर जिले में लगेगा विकास मेला, तैयारी जोरों पर
वहीं फर्जी चालान कि शिकायत पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तेतरियाखांड कोलियरी में फर्जी चालान बना कर अवैध कोयले की ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई कर संबंधित दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. खनन क्षेत्रों में ढुलायी में लगे वाहनों की जांच करवाने, ढुलायी के दौरान वाहन को तिरपाल से ढकने समेत अन्य कई अन्य दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को प्रदूषण रोकने के लिए नियमित जांच करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड चैंबर के लिए निर्विरोध चुने गए 21 सदस्य, अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष का करेंगे फैसला
साथ ही उन्होंने सड़कों पर जल का छिड़काव सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान जिले में अवैध तरीके से संचालित ईंट भट्टा एवं अवैध बालू खनन कार्य पर भी रोक लगाने को लेकर निर्देशित किया. मौके पर डीएफओ पीटीआर मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला खनन पदाधिकारी आनंद डीएसपी डॉ. कैलाश करमाली, डीटीओ संतोष सिंह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के रिजनल ऑफिसर आरएन कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- गैरमजरूआ जमीन पर बिल्डर ने बना दिया एप्रोच रोड, बगैर कागजात के नक्शा भी हो गया पास