NewDelhi : भाजपा नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत दोनों को फटकार लगायी है. आयोग ने कहा कि वह आश्वस्त है कि दोनों नेताओं ने निम्न स्तर का व्यक्तिगत हमला किया है. यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है.
चुनाव आयोग ने पार्टी प्रमुखों को भी भेजी नोटिस की प्रति
चुनाव आयोग ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. आयोग ने दोनों नेताओं के चुनाव संबंधी संवाद पर विशेष और अतिरिक्त निगरानी रखने की बात कही है. निर्वाचन आयोग ने दोनों नेताओं के अलावा उनके पार्टी के प्रमुखों को भी नोटिस की एक प्रति भेजी है. जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र में संवाद करते समय सावधानी बरतने, किसी भी अपमानजनक टिप्पणी और आचार संहिता का उल्लंघन करने से बचा जा सके. आयोग ने पार्टी प्रमुखों को संवेदनशील रहने की बात कही है. कहा कि पार्टी प्रमुखों को किसी भी अपमानजनक टिप्पणी के लिए अपने नेताओं के आचरण की निगरानी करनी चाहिए. श्रीनेत को पोस्ट डिलीट करने के साथ माफी भी मांगनी पड़ी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. इसके बाद श्रीनेत के अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर कंगना रनौत के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी पोस्ट की. श्रीनेत के इस पोस्ट के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उनको न सिर्फ सफाई देनी पड़ी बल्कि पोस्ट भी डिलीट करना पड़ा. कांग्रेस प्रवक्ता ने सफाई दी कि उनका एक्स हैंडल हैक हो गया था. कुछ देर के लिए अकाउंट का एक्सेस किसी और को मिल गया था. उसने ही बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया. कहा कि मुझे निजी तौर पर जानने वाले यह समझते हैं कि मैं ऐसी बात किसी महिला के लिए नहीं कह सकती हूं. वहीं दिलीप घोष एक वीडियो में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक बनाते हुए नजर आये थे. हालांकि उन्होंने भी बाद अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी. [wpse_comments_template]