Exam 2021: 10वीं व 12वीं की परीक्षा होगी रदद्, गुरुवार शाम तक जारी हो सकती है अधिसूचना
alt="" width="300" height="200" />
क्या लिखा है केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र में
केंद्र मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत अभियान के तहत संचालित है. ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का उपयोग करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की जाये. अगर जरूरत पड़े, तो राज्य सरकार अतिरिक्त कर्मियों की बहाली कर सकती है. पत्र में स्पष्ट लिखा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यरत कर्मियों को रिप्लेस नहीं किया जाये. इनके अनुभव और तकनीकी ज्ञान का मिशन में उपयोग किया जाये. पत्र में लिखा है कि प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट बनाने का अर्थ लोगों को रिप्लेस करना नहीं है. जिक्र है कि जरूरत पड़ने पर तकनीकी पदों पर अतिरिक्त नियुक्ति की जाये. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/up-womens-commission-members-bad-words-said-the-reason-for-increasing-crime-is-for-girls-to-use-mobile-phones/85895/">यूपी: महिला आयोग की सदस्य के बिगड़े बोल, कहा- अपराध बढ़ने की वजह लड़कियों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करना
alt="" width="300" height="200" />
नियुक्ति के संबध में जारी होते रहे पत्र
इस योजना की शुरूआत 2019 में की गयी. कोरोना महामारी के कारण योजना में देर होती गयी. केंद्रीय मंत्रालय की ओर दो फरवरी 2021 में आदेश दिया गया. वहीं एक अप्रैल 2021 और फिर चार जून को इस संबध में पत्र लिखा गया. पत्र एसबीएम निदेशक ने उपायुक्तों को लिखा, जिसमें प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के गठन और कर्मियों की नियुक्ति की बात की गयी. बता दें कि जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत मिशन का दूसरा फेज है. इसके तहत सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट समेत कई विषयों पर काम करना है. मिशन की समयावधि 2019 से 2024 तय है. इसे भी पढ़ें -2019-20">https://lagatar.in/bjp-tops-in-terms-of-earning-in-2019-20-got-750-crores-in-donation-congress-could-raise-only-139-crores/85917/">2019-20में कमाई के मामले में भाजपा अव्वल, डोनेशन में मिले 750 करोड़, कांग्रेस महज 139 करोड़ रुपये ही जुटा पायी
कौन-कौन से पद हैं जल जीवन मिशन में
फेज दो के तहत तकनीकी ऑफिसर, जो प्रत्येक अंचल में होंगे. वाटर को-ऑर्डिनेटर प्रत्येक जिला में, एचआरडी, आईसी कंसल्टेंट, स्टेट कंसल्टेंट समेत अन्य पद हैं. इसमें में कुछ पद फेज वन में भी थे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/central-paramilitary-forces-deployed-in-jharkhand-lost-14-soldiers-without-a-fight/85896/">झारखंडमें तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने बिना लड़ाई के खो दिए 14 जवान
एसबीएम के कर्मियों दिया जा रहा 3-3 माह का एक्सटेंशन
राज्य के इस आदेश के बाद स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंध कर्मचारी संघ इसका विरोध कर रहा है. सोशल मीडिया पर इसे देखा जा सकता है. अनुबंध कर्मियों से बात करने से जानकारी मिली कि सरकार ने उनसे काम तो लिया, लेकिन 2019 से उन्हें तीन-तीन महीना का एक्सटेंशन दिया जा रहा है. इस बार फिर मार्च से 30 जून तक का एक्सटेंशन मिला है, जबकि केंद्र ने दूसरे फेज में भी उनसे काम लेने का आदेश दिया है. इस योजना के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 40 हजार 700 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihar-health-department-accepted-9429-deaths-had-earlier-said-5478-deaths/85909/">बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने 9429 मौतों की बात स्वीकारी, पहले कहा था 5478 मौतें हुई